वक्त थम गया है
चलते चलते
क्यों ना अपने आप को
जान ले हम

जिंदगी के बहाव मे
बहते बहते
किनारो से पहचान
खो गये है हम

©️shashidudhgaonkar